Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Dec 2019 · 1 min read

एक नई शुरुआत

एक नई शुरुआत
चलो आज फिर एक नई शुरुआत करते हैं
कुछ बातें हो गई है पुरानी
आज हम मिलकर एक नई बात करते हैं
जब कोई दिल दुखाए
उस दुःख को दूर करने की बात करते हैं
बीते हुए कल को भूल जाओ
आने वाले कल को हम याद करते हैं
समाज के साथ आगे बढ़ना है
चलो आज फिर एक नया बदलाव करते हैं
वक्त अच्छा नहीं रहा तो क्या
अब उस वक्त को बदलने की बात करते हैं
सूर्य अस्त जरुर हो गया है
देखो आज एक नए सवेरे की बात करते हैं
अंत हो रहा है कल का
चलो आज फिर एक नई शुरुआत करते हैं
जो बिछड़ गए है हम से
आज उनसे फिर एक नई मुलाक़ात करते हैं
दिल दे कर नजरे क्यों चुराते हो
आज एक बार फिर मोहब्बत की बात करते हैं
पतझड़ के बीत जाने पर
आज हम फिर आने वाले वसंत की बात करते हैं
ज़िन्दगी एक सफ़र है
आज हम मंजिल तक पहुँचने की बात करते हैं
नारी का बहुत हुआ है अपमान
चलो साथ मेरे उन्हें सम्मान देने की बात करते हैं
साल नया आया है
चलो मिलकर हम नए साल का आग़ाज करते हैं
सोनी गुप्ता
कालका जी नई दिल्ली -19

Loading...