Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Dec 2019 · 1 min read

उम्मीद अभी बाकी है

उम्मीद अभी बाकी है
जीत अभी बाकी है उम्मीद अभी बाकी है
टूट गया संपर्क चाँद पर जाने का परन्तु संकल्प अभी बाकी है
हर मुश्किल नया कुछ सिखाती है इसलिए संघर्ष अभी बाकी है
दृढ़ है इच्छाशक्ति चाँद को छूने की संकल्प अभी बाकी है
यह तो जीवन का एक पन्ना है पूरी किताब अभी बाकी है
अभी तो एक कली खिली है फूल का खिलना अभी बाकी है
दिन-रात बदलते हैं मौसम वसंत का आना अभी बाकी है
कदम हैं अब दूर नहीं मंजिल तक पहुँचाना अभी बाकी है
इतिहास की सबसे बड़ी है कोशिश हौसले अभी बाकी है
चाँद को लेना है अब अपने आगोश में उम्मीद अभी बाकी है
हौसला कमजोर नहीं मजबूत हुआ उम्मीद अभी बाकी है
रुकावटों से हौंसला न होगा कम जीत अभी बाकी है
इरादे है मजबूत मंजिल अब दूर नहीं उम्मीद अभी बाकी है
विफलताओं से घबराना नहीं संकल्प अभी बाकी है
जीत अभी बाकी है ,उम्मीद अभी बाकी है
सोनी गुप्ता
कालकाजी नई दिल्ली -19

Loading...