Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2019 · 2 min read

नव दुर्गा रूप में आज के समय की नारी

नव दुर्गा रूप में आज के समय की नारी
प्रेम दया क्षमा धीरता और वीरता का परिचय हो तुम
सद्गुण शांति उदारता और सौंदर्य की परिचारिका तुम
होते नवदुर्गा के नौ रूप सब रूपों में महत्वपूर्ण हो तुम
जाने इन रूपों को जो मोह ले सबका मन वो नारी हो तुम
पहला रूप है शैलपुत्री जन्म लेकर पुत्री रूप मन मोह लिया
सबके दिलों में जगह बनाकर खुशियों से घर भर दिया
दूसरा रूप है पार्वती जिस रूप में अनेकों रूप हैं विद्यमान
रुक्मणी सीता या जरुरत पड़े तो बन जाती सावित्री हो तुम
तीसरा रूप कुष्मांडा का जिसमे सबसे बड़ा गुण जन्म देना है
इस संसार में नारी की सबसे बड़ी रचना जन्मदात्री हो तुम
चौथा रूप है स्कंदमाता जो बच्चों का भरणपोषण करती है
देती बच्चो को उत्तम संस्कार सुदृढ़ पीढ़ी को बनाती हो तुम
पाँचवा रूप है सरस्वती का जो हमें शिक्षा उत्तम देती है
शिक्षित करती हमको जीवन में ज्ञान का भण्डार हो तुम
छठा रूप है अन्नपूर्णा का जो घर में खाना जरुर खिलाती है
अनाज हमेशा रहता घर में माँ स्वरुप अन्नपूर्णा नारी कहलाती है
सातवां रूप है लक्ष्मी का जिससे घर में धन समृद्धि आती है
अपने कर्म और भाग्य से घर बाहर सम्मान बनाकर रखती तुम
आठवां रूप है दुर्गा या काली का रूप शक्ति का दिखाती है
हर जगह अपने साहस और पराक्रम का परिचय दे जाती तुम
नौवा रूप है गायत्री का जो हम सबको ज्ञानवान बनाती है
कहते भी हैं जहाँ ज्ञान है वहां शक्ति और समृद्धि होती है
प्रेम दया क्षमा धीरता और वीरता का परिचय हो तुम
नव दुर्गा के रूप में आज के समय की नारी हो तुम
सोनी गुप्ता
कालकाजी नई दिल्ली -19

Loading...