Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Dec 2019 · 1 min read

जिसने कष्ट सहे केवल वे जन्मे

जग बदला
हाँ बदला

नीर क्षीर बदला
हाँ हो चुका गदला

पहले हिचकी
याद थी
अब एक बीमारी

ढ़कोसलों की सूची में
एक कमला
एक गमला
क्या चित्रकारी है.

कोई ताजमहल बना गया,
किसी को नाम से परेशानी है,

जिनकी फितरत सृजन है.
वो बदहाल है,
चर्चा फिर भी सांड बीजार की है.

कौन कहे
स्पष्ट बेईमानी है
प्रेम स्वभाव है
हाँ कहो नफरत परिवर्तन शैली है.

उपाधी देशद्रोही वाली है.

Loading...