Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Nov 2019 · 1 min read

सूर्य देवता या पोषक

सूर्य देवता हैं, या पोषक हैं ?
ये अन्धकार के अवशोषक हैं ,

जल – जीवन , हरियाली
सब इनसे पोषित हैं,
नवजीवन देते हैं,
जो रोगों से ग्रसित हैं,

आस्था का अम्बार है इनसे
जीता सारा संसार है जिनसे ,

जीवन देने के बदले
हम उनको भेंट चढ़ाते हैं,
इसीलिए तो सबलोग
छठ पर्व मनाते हैं ,

लोक महत्व का पर्व है छठ
जैसे योगों में हो हठ,

साफ-सफाई और स्वच्छता का
रहता विशेष ध्यान,
उच्च- नीच बड़ा-छोटा का
ना हीं रहता मान अभिमान,

खुशबू खुशहाली से भर जाती है
दिनकर की रौशनी जब सात रंगों में आती है,

जो विश्व को करे प्रकाशमान
मैं उनको करता हूं शत शत प्रणाम ।

Loading...