Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Oct 2019 · 1 min read

मंच को छोड़

चलो अब मंच को छोड़ो ,कहीं अब और लिखेंगे।
लगाकर गेप फिर थोड़ा ,यहां आकर के लिखेंगे।
बचे हम बोर करने से , नहीं खुद बोर ही होवे।
मजा लेने को लिखते है ,मजा लेकर के लिखेंगे।

Loading...