Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Aug 2019 · 1 min read

बौखलाया डरा हुआ पाक सबको नजर आता है

बौखलाया डरा हुआ पाक सबको नजर आता है
मुझे तो कुछ दाल में,काला नजर आता है ||

पूछता है कश्मीर से,370 धारा क्यों हटा दी ?
लगता है उसको ,इसमें बुरा नजर आता है ||

बंद की समझौता एक्सप्रेस,बंद किया व्यापार भी |
उस को भारत का ज्यादा नुक्सान नजर आता है ||

देता है गीदड़ भपकी,भारत से जंग करने की |
लगता है पता,पाक सहमा हुआ नजर आता है ||

बादल जो गरजते है,कभी वे बरसते नहीं |
‘दीप’ऐसा ख्याल,पाक के बारे में नजर आता है।

Loading...