Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Mar 2019 · 1 min read

कुछ ऐसे ही

काले – काले कोट वाले
सफेद – सफेद धोती कुर्ता वाले
खादी की जैकेट , टोपी वाले
कुछ ऐसे ही दिखते हैं राजनीति वाले

झूठे – झूठे करते वादे
जैसे होते हैं खाली – खाली लिफाफे
जीतने के बाद नजर ना आंवे
कुछ ऐसे ही करते हैं वोटनीति वाले

कर – कर के घोटालों पर घोटाले
भारत की जनता को लूट – लूट कर कंगाल -कंगाल कर डाले
इन्हें तिहाड़ जेल के करो हवाले
कुछ ऐसे ही सजा पाते हैं नोट की राजनीति वाले

Loading...