Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2019 · 1 min read

सुलगते सवाल पुलवामा के

शीर्षक : सुलगते सवाल पुलवामा के

खून से पाकिस्तान की सड़कें
तर चाहियें
मौलाना मसूद अजहर का
सर चाहिये
मोदी जी अब रहम नहीं
रॉफेल गर्जना होने दो
पूरा का पूरा लाहौर कराची
शहर चाहिये
मौलाना मसूद अजहर का
सर चाहिए
राजनाथ जी ठाकुर वाली
सिंह गर्जना अब कर दो
50 शहीदों के सर के बदले
एक लाख के सर भर दो
दाऊद बाउद अजहर बजहर का
जहां से नामो निशां मिटा दो
पाकिस्तानी हर हडियों में
पाकिस्तानी सर भर दो
चूक ना बिल्कुल होने पाए
देश तुम्हारे साथ है
अगर ना मारा उन काफिरों को
समझूंगा देश अनाथ है
खून खौलकर बोल रहा है
नसे फूलकर बोल रही
56 इंची सीने की
खुद चौड़ाई तोल रहीं
हमें पता है मर्द सरीखा
मोदी खुलकर डोलेगा
पाकिस्तान का हर आतंकी
त्राहि त्राहि बोलेगा।

बलिदानी वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन ,??जय हिंद जय भारत

Loading...