Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jan 2019 · 1 min read

जीना वही

सही मायने मे जीना वही है जो दूसरे के काम आऐ
ओर मरना वो है जो तिरंगे मे लिपट घर हम आऐ

इस दुनिया मे बहुतो की पशुओ सी जीवनचर्या है
जीवन जीयो ऐसा कहावतो मे आपका नाम आऐ

मै जीवन मे परेशानियो से पीछा छुड़ावाता रहा
मेरा अक्स समझाता रहा तकलीफ हरदम आऐ

हम अपने शहर से उसके शहर तक भी आ पहुंचे
अब कुछ फासला तो वो भी चलकर हमदम आऐ

ये जोश नश नश मे रहे कायम हर पल ही हमारे
शान ए वतन को बढाने हम आगे हर कदम आऐ
वंदे मातरम् जय हिंद
मोहन बाम्णिया

Loading...