Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jan 2019 · 1 min read

काश हम लोहार होते

काश हम लुहार होते
दे पैनापन कलम को
तलवार बनाते

कर पैना विचारों को
भट्टी की ज्वाला में
कलम से भाव जगाते
दिल के संग दिमागों में आग लगाते

करते पैना कलम को
जैसे होते तलवार
होते लक्ष्य में एकाग्रता
जैसे मछली की आंख

दहकते कलम विचारों के
जैसे जलते अंगारे
शब्दों में बिजली होती
जैसे उमड़ते बादल

मन के ऊंचे भाव होते
शब्द में होती शक्ति अपार
सूर्य की तरह चमकते शब्द
बादल बन बरसती जाती

काश हम लुहार होते
भट्टी से अक्षरों की चिंगारी निकलती
कलम उगलती आग

Loading...