Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Dec 2018 · 1 min read

रक्तबीज

पढा है कथा कहानियों में सुना है
माँ काली ने रक्तबीज का संहार किया था
गिर रक्त धरा पे ना प्रकट हो पुनः रक्तबीज
काली ने रक्त की बूंद बूंद कंठ में उतारा था
माँ काली से एक बूंद
सिर्फ एक बूंद रक्त
पीना छूट गया होगा
सिर्फ उस एक बूंद से
हजारों रक्तबीज पुनः प्रकट हुए है
जिन्हें होना चाहिए जेलों में
दिखते है गोष्ठी और मुशायरों में
समाजसेवा और राजनीति के गलियारों में
टीवी के चर्चाओं में अखबारों के पन्नो में

जब जब हो रक्तबीज पे प्रहार
रक्त की बूंद टपके धरा पे
होता प्रसार बढ़ता आकार
अपने आकार प्रसार का दम्भ भरते
कुकृत्यों पे अट्टाहास लगाते
कभी जनता का पैसा लूटते
कभी मुर्दों पर भी
राजनीति करने को जुटते
कभी देश की सुरक्षा
खतरों में डालते
जाति में बांट लोग
द्वेष फैलाते फुट डालते
इन रक्तबीजों की कर पहचान
इनका संहार करना होगा
ले काली का रूप धर
इनके बूंद बूंद रक्त पीना होगा

Loading...