Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Nov 2018 · 1 min read

माँ एक सीप

देखा है तुमने कभी क्या सीप को लाकर करीब
नाम से होगे वाकिफ पर बात कहनी है अजीब

बाहर भले है भूरी काली बदरंग खुरदुरी मटमैली
पर अंदर सपाट चिकनी शानदार और चमकीली

ज़माने में सब चाहते हैं अपना रंग रूप निखारना
एक दूजे से कहीं बेहतर बस खुद को ही सँवारना

क्यों आखिर है ये पागल क्या लगा इसको जुनून
जान लाख उलझनों में फिर भी दिल में है सुकून

बैठी सहेजे अपने अंदर बूंद एक नाज़ुक सी गोल
वक़्त आने पर ही बनेगी जो मोती एक अनमोल

देह पर रेतीली चुभन हो या जल का दबाव अपार
सागर की गहराई का हो कैसा भी स्याह अंधकार

झेलती रहती सब कुछ लेकिन अंदर नहीं जताती
हालात के सारे थपेड़े वो दीवार बनके है पी जाती

मुश्किलों से लड़ती रहती खुद को बना एक ढाल
करती हिफाज़त सालों कि मोती बने वो बेमिसाल

नायाब मोती को ज़माना जब आंकता बेशकीमत
सीप की सफल हो जाती ज्यों उम्र भर की मेहनत

अब सीप की जगह पर एक माँ को रखकर सोचना
मेरी मानो तो एक बार इसे फिर से पढ़ कर देखना

दीपा धवन
आगरा

Loading...