Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Nov 2018 · 1 min read

माँ

माँ तुमको मैं कैसे लिख दु तुम शब्दो मे कैसे आओगी …
अपना सबकुछ देकर बस मुझमे खुद को पाओगी ..
माँ तुमको मैं……..

कैसे बिताये हैं तुमने वो दिन माँ जब हमें होश न था
हमें सुलाकर सुखे मे खुद को गंदगी का अफसोस न था
जहाँ कहीं भी देखना माँ मुझको चरणो मे पाओगी …
माँ तुमको मैं……..

लिख दु चाहे वनो पत्तियो पर और सागर की स्याही से
मेरी माँ लिखी ना जाएं इस जीवन की भरपाई से ..
जहां भी रख दे इस टुकड़े को खुद का प्रतिबिंब पाओगी
माँ तुमको मैं…………

मेरी दूर्गा मेरी शारदा मेरी सांस ह्रदय और तकदीर हो तुम
तुम्ही जीने का तरीका मेरी भाग्य कर्म की लकीर हो तुम
तेरी सीख है मेरा तन मन सब माँ भारती मे पाओगी
माँ तुमको मैं ………

लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (अध्यापक )JMA
साहवा जिला चुरू राजस्थान

Loading...