Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Oct 2018 · 1 min read

#बेतकल्लुफ़_हुस्न 004

#बेतकल्लुफ़_हुस्न 004

मुझे तो फख्र है खुद पे, की तू मुझे प्यार करती है,
मुझे तो नाज़ है खुद पे, जो तू ये एतबार करती है।
मगर अफशोस ! तेरे प्यार पे कुछ ये फ़र्ज़ है भारी,
विदा अब दे दे भी क्यो तू , मेरा इंतेज़ार करती है।।

©® पांडेय चिदानंद “चिद्रूप”
(सर्वाधिकार सुरक्षित २४/१०/२०१८ )
_________________________________

Loading...