Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Oct 2018 · 1 min read

करवांचौथ पर बीबी की फरमाईशे --आर के रस्तोगी

रखती हूँ व्रत बस तुम्हारी ही ज्यादा उम्र के लिये
बस करवांचौथ पर इतनी फरमाईश पूरी कर दीजिये

हो गई साड़िया बहुत पुरानी फैशन भी बदल चूका
बस एक साडी नये फैशन सुंदर सी दिला दीजिये

हो गया सोने का सेट पुराना ऐसा पहनता कोई नहीं
बस एक हीरो का हार करवांचौथ पर दिलवा दीजिये

जाना है ब्यूटी सैलून थोडा सा मेकअप कराने के लिये
बस एक दो हजार को नोट मेरे पर्स में डाल दीजिये

हो गये है आउट ऑफ़ डेट क्रीम पाउडर लिपिस्टिक मेरे लिये
बस लेटेस्ट ब्रांड की नई क्रीम पाउडर लिपिस्टिक दिलवा दीजिये

हो गया परेशान बेचारा पति इतनी फरमाईशे पूरी करने के लिये
बोला,मै भी पुराना हो चुका हूँ बस एक नया पति ढूँढ लीजिये

आर के रस्तोगी

Loading...