Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Oct 2018 · 1 min read

आओ भारत को स्वच्छ बनाये --आर के रस्तोगी

आओ भारत को स्वच्छ बनाये
बापू के सपनो को साकार कराये
तन मन धन से इसमें जुट जाये
गन्दगी को भारत से दूर भगाये
भारत को एक सुंदर राष्ट बनाये
और भारत को स्वच्छ बनाये

स्वच्छ भारत का अभियान चलाये
पूज्य बापू को श्रद्धा सुमन चढ़ाये
उनके अधूरे कामों को पूरा कर पाये
उनकी आत्मा को शान्ति दे पाये
स्वच्छता के झंडे को फहराये
और भारत को स्वच्छ बनाये

मोदी जी ने तो कमर कस ली है
उनकी तो अब सब तैयारी है
प्रधान मंत्री हो गये सबसे आगे
अब तो सारी जनता की बारी है
कैसे हम उनका हाथ बटाये
और भारत को स्वच्छ बनाये

स्वस्थ स्वच्छ भारत करने
अब एक अभियान चलाया है
हमे सिखाने,और स्वर्ग बनाने
एक मसीहा बन कर आया है
आओ मिलकर मजबूत कराये
उसके हाथो की शक्ति बढाये
और भारत को स्वच्छ बनाये

मतवालों को टोली निकली है
भारत को चमन बनाने को
चम चम करता स्वच्छ दमकता
अब अपना वतन बनाने को
आओ इस टोली का साथ निभाये
और भारत को स्वच्छ बनाये

आर के रस्तोगी

Loading...