अत्युत्कृष्ट सराहनीय साहित्य सेवा के साहित्यपीडिया परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
सराहनीय कार्य…
आदरणीय जी ,हम पच्चीस से ज्यादा कविता इस प्रतियोगिता में भेज सकते हैं क्या?
जी। आप 25 से ज्यादा कवितायें भी इस प्रतियोगिता में सबमिट कर सकती हैं। 25 कवितायें पूरी करते ही आपका चैलेंज पूरा हो जायेगा और अगर आपको पब्लिशिंग डील ऑफर होती है तो उसमें आपकी पहली 25 कवितायें ली जायेंगीं।
धन्यवाद जी
बहुत ही उत्तम सोच से परिपूर्ण l मुझे आशा है कि मेरी दूसरी पुस्तक आपके माध्यम से पाठकों तक पहुंचेगी l धन्यवाद l
शानदार पहल !!!!
साहित्यपीडिया की ओर से। संपादक मंडल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं….
मैं भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने को सोच रहा हूँ।
दरअसल… मेरी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं रहती व इधर समयाभाव होने की वजह से मेरा लेखन कार्य व साहित्यिक गतिविधियाँ बहुत हद तक कम हो गई है।
परन्तु मैं कोशिश करूँगा।
धन्यवाद !!!
शानदार पहल…👌👌👌👌👌
क्या सभी कवितायें एक ही विषय पर आधारित होनी चाहिए या भिन्न भिन्न विषयों पर आधारित हो सकतीं हैं
आप किसी भी विषय पर और किसी भी विधा में कविता लिख सकते हैं।
धन्यवाद
क्या इस प्रतियोगिता में एक दिन में पाँच कवितायें लिखकर पूरे पाँच दिन में पच्चीस कविताओं को भी लिखा जा सकता है या नहीं ? कृप्या मार्गदर्शन करें ।
जी आप ऐसा कर सकते हैं। आप चाहें तो सभी 25 कवितायें एक ही दिन में लिख सकते हैं। आपको बस प्रतियोगिता समाप्त होने से पहले 25 कवितायें सबमिट करनी हैं।
ओके, समझ गया मैं 🙏🙏
क्या पहले से पोस्टिड कविता यहां सबमिट कर सकते हैं
किसी तकनीकी समस्या के कारण Submit Entry का बटन दिखाई नहीं दे रहा था। कृपया अब चेक करें।
जी धन्यवाद
बहुत ही खूबसूरत आयोजन,साहित्यपीडिया समूह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🙏🏼