बेहतरीन आयोजन , बधाई !
प्रकाशन राशि रू 2995 कब भेजने और कैसे भेजनी है कृपया सूचित करे ।
आपको पहले 25 रचनाएँ सब्मिट करके चैलेंज पूरा करना है। आपके चैलेंज पूरा करने के बाद आपकी कविताओं को एडिटोरियल टीम द्वारा रिव्यु किया जायेगा और उनके पसंद आने पर आपकी कविताओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने के लिए एक पब्लिशिंग डील ऑफर की जाएगी। पब्लिशिंग डील ऑफर होने के बाद ही आपको भुगतान करना होगा।
🙏🙏आप सभी आदरणीय महानुभावों द्वारा संचालित साहित्यपीडिया काफी शहरणीय कदम है। मन की भावना को प्रकट करने का एक अच्छा मन भावन प्लेटफार्म बनाया है। मैं काफी उत्साहित हुं साहित्यपीडिया का सदस्य बने रहने का । धन्यवाद !
तारकेश्वर प्रसाद तरूण
आदरणीय महाशय / महाशया🙏🙏 मैनें स्वरचित :मौलिक 25 कविता Poetry writing chanenge प्रतियोगित हेतु पोस्ट कर दिया हुं । मेरे पास और भी स्वरचित कविता उपलब्ध है। मैं प्रकाशन प्रकिया हेतु सहमति प्रदान करा हूँ । अग्रगामी प्रकिया केलिए आपके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहा हूँ । कृपया जरूर सूचित करेंगे ‘
भवदीय : – तारकेश्वर प्रसाद तरुण
प्रतियोगिता में आपकी 25 रचनाएँ नहीं आयी हैं। कृपया “Submit Entry” के बटन पर क्लिक करके अपनी रचनायें इस प्रतियोगिता में सम्मलित करें। तभी अपकी रचनाएं इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी।🙏
प्रतियोगिता में सम्मलित अपनी रचनाएँ देखने के लिए प्रतियोगिता के पेज पर जाकर “Your Entries” के बटन पर क्लिक करें।
नमस्कार, मैं अपनी स्वरचित 25 कविताएं प्रतियोगिता में पोस्ट कर चुका हूं अब अगले कदम के लिए आपके मार्गदर्शन की प्रतिक्षा में हूं।
कृपया सूचित करने की कृपा कीजियेगा।
धन्यवाद।
अगर आपने चैलेंज पूरा कर लिया है तो आपकी कविताओं को एडिटोरियल टीम द्वारा रिव्यु किया जायेगा और उनके पसंद आने पर आपकी कविताओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने के लिए एक पब्लिशिंग डील ऑफर की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो उसकी जानकारी आपके पास ईमेल द्वारा आयेगी।
धन्यवाद ।
Sahityapedia is Good Idea in Social media
२५ कविता लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता निभाने वाले सभी भैया बहनों को सादर नमन वंदन
महोदया/महोदय,
नमस्कार, साहित्यपेडिया के सभी गणमान्य प्रबुद्ध महानुभावों को आभार सहित धन्यवाद ।
साहित्य की सृजनात्मक अभिरुचि रखने वाले साहित्य प्रेमियों और विशेषतः नवाअंकुर रचनाकारों हेतु आपका यह साहित्यिक मंच एक मार्गदर्शक के रूप में उल्लेखनीय है आपकी साहित्य सेवा और समर्पण अनुकरणीय औैर प्रेरणादायक है मुझे कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के लिए भेजे गए ई-मेल द्वारा अवसर देने हेतु मैं आपका प्रकट करता हूं।
दिनांक २३ मई से मैं प्रतिदिन २-३ कविताएं रच कर गलती से सीधे ही पोस्ट कर रहा था.आज यह ज्ञात होने पर की प्रतियोगिता के लिए सबमिट इंट्री बटन से ही कविता पोस्ट करनी है अतः मैनें आज अपनी रचनाएं साधरण पोस्ट के साथ सबमिट इंट्री बटन से भी कर दी है हालाँकि पहले पोस्ट की गई कविताओं पर आए लाइक और कमेंट डिलिट हो गए।
यह आपके संज्ञान में रहने हेतु सूचित कर रहा हूं।
धन्यवाद।
जीवनसिंह,’जीवनसवारो’
Jo rachna sahitypidiya pe prakasit hue hai unko phir se bhej skte hai 25 poem challenge me
आप अपनी पहले से लिखी गयी या प्रकाशित की जा चुकी कविता भी इस चैलेंज में सम्मलित कर सकते हैं। सभी कवितायें आपकी स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए।
शुक्रिया
25 entries submitted. How to send yiu 2995 ₹ ?
अगर आपने चैलेंज पूरा कर लिया है तो आपकी कविताओं को एडिटोरियल टीम द्वारा रिव्यु किया जायेगा और उनके पसंद आने पर आपकी कविताओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने के लिए एक पब्लिशिंग डील ऑफर की जाएगी। पब्लिशिंग डील ऑफर होने के बाद ही आपको भुगतान करना होगा।
Ji.dhanywad
मैने पुस्तक प्रकाशन की राशी 2995रू आपके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से जमा कर दिया हूँ. कृप्या यथावत सूचित करने की कृपा करें. धन्यवाद.
आपके पास शीघ्र ही सभी जानकारी Whatsapp द्वारा भेजी जायेगी।
मैने पुस्तक प्रकाशन की राशी 2995रू आपके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से जमा कर दिया हूँ. कृप्या यथावत सूचित करने की कृपा करें. धन्यवाद.
आपके पास शीघ्र ही सभी जानकारी Whatsapp द्वारा भेजी जायेगी।
उत्कृष्ट साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन के लिए साभिवादन🙏🙏
साहित्य क्षेत्र में ये एक अच्छी पहल आयोजन है ।साहित्य पीडिया समूह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हम जैसे रचनाकारो को लेकर ये अच्छा आयोजन किया गया है धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूं 🙏🌹
Sahityapediya मंच को नमन…..
इस सम्मानित मंच से जुड़े युवा कलमकार आजीवन इस मंच के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। 25 कविताओं के लेखन की उक्त प्रतियोगी पहल वंदनीय है । हम भी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे ।
पुनः सp मंच को आभार संग नमन ……🙏
साहित्यपीडिया के सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई 💐💐💐
साहित्यपीडिया के सराहनीय प्रयास हेतु बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।
अब इस पर लेखन कार्य काफी आसान और रचनात्मक हो गया है।
मैने प्रकाशन की राशि ₹2995 आपको भेज दी है। कृपया तदुनुसार सूचित करें।
जी। कृपया ईमेल में दिए गए हमारे Whatsapp नंबर पर भुगतान का स्क्रीनशॉट एवं अपनी साहित्यपीडिया प्रोफाइल का लिंक भेज दीजिये। 🙏
आपने अपनी 25 कविताएं प्रकाशित कर दी हों तो साहित्य पीडिया संपादक मंडल से आपको पुस्तक प्रकाशित करने का ऑफर दिया जाएगा जिसके अनुसार आपसे राशि भेजने के लिए कहा जाएगा तदनुसार आपको राशि भेजनी पड़ेगी। अधिक जानकारी के लिए प्रकाशन विभाग से संपर्क स्थापित करें !
धन्यवाद !
साहित्य पीडिया की यह पहल श्रेष्ठ है।
मैं भी अपनी कई रचनाएं इस पटल पर डाल चुका हूं और 25 कविताओं का चैलेंज स्वीकार करते हुए लेखन के प्रति अपने रुचि को प्रस्तुत कर रहा हूं।
मां सरस्वती की कृपा से सार्थक प्रेरक एवं उचित शब्दावली में कविताएं लिखने का प्रयास करूंगा 🙏🙏
साहित्य पीडिया टीम से मेरा निवेदन है कि 25 कविता को यदि पुस्तक का रूप दिया जायेगा, तो मात्र 13 पेज की पुस्तक बनेगी, कैसी दिखेगी।
पुनर्विचार होना चाहिये।
मेरा सुजाव है:-
1-
*7 उत्कृष्ट रचनाओं का सम्मान हो,
**7वर्ष × 12माह = 84 कविताएं
***7वर्ष × सहित्यपिडिया= 49 कविताएं
सा1
हि2
त्य3 4
पी5
डी6
या7
2-
जिन्हें भी स्लॉट दिया जाता है, उन्हें 50 , 100, या अधिक कविताओं का ऑफर होना चाहिये।
(मैं कोई रचनाकर नहीं हूं, साहित्यपिडिया पटल पर कभी कभी कुछ मामूली अक्षर बिखेरता रहता हूँ सो निवेदन किया है, किन्हीं कोई संवादहीनता या अतिलंघन हुआ हो तो क्षमा करें।
सादर अभिवादन,🙏
एडिटोरियल टीम ने विचार करने के बाद हमारी पब्लिशिंग डील में एक सुविधा जोड़ी है। अगर आपकी 25 कविताओं के साथ पुस्तक के कुल पृष्ठ 50 से कम हो रहे होंगे तो आपके पास विकल्प होगा कुछ कवितायें और भेजने का जिससे पुस्तक में कुल 50 पृष्ठ हो जायें। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
धन्यवाद।
सुझाव पर विचार कर संशोधन हेतु आभार धन्यवाद🙏
श्रीमान, आपने इसका परिणाम घोषित करने की तारीख नहीं लिखी..???
यह चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी रचनाकारों की रचनाएं एडिटोरियल टीम द्वारा पढ़ी जा रही हैं। एक-एक करके उन सभी को प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे हैं। और साथ ही पब्लिशिंग डील के लिए चुने गए रचनाकारों को भी ईमेल द्वारा सूचना भेजी जा रही है।
सभी प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद प्रमाण पात्र प्राप्त करने वाले सभी रचनाकारों की एक सूची भी निकाली जाएगी।
धन्यवाद।
जवाब देने के लिए धन्यवाद सर। आपका यही तरीका सहित्यपिडिया को खास बनाता है कि आप हर प्रश्न का बगैर किसी भेदभाव के जवाब देते है। इसी से लगता है कि आप हम सभी को अपना समझते हैं, बरना किसके पास इतना समय है सभी प्रश्नों को पढ़ने एवं उत्तर देने का..!
धन्यवाद श्रीमान..