Kavita
लगाऊं सावन की में आस
महीना है ये बहोत खास
जोरो की होती तब बरसात
पूजा करू मेरे महाकाल
हरा भरा लागे ये मौसम
मोर भी नाचे अपनी धुन में
पपिहा मीठे गीत गाती
हवा भी कहीं से लहराती
व्रत पूजा पाठ का महत्व
इन दिनों शिवजी है सत्व
कुछ भी में में हो इच्छा
एक बार महादेव से बोलना
सावन लाया अपने साथ
इस बार है अधिक मास
आया ये तीन साल बाद
तीर्थो पर जाना हो तो लाभ
ओमप्रकाश चौधरी, बगोटी
BA final year