Ishq – e – Ludo with barcelona Girl
अपने दिल की दीवार पर तेरा हम नाम लिख आए है।
तू मिली जो मुझे मेरे होठ खिल आए है।
हुई कॉमफन लूडो पर इक चहेती नज़नीना से मुलाकात।
खेलकर उनसे हम हारकर भी जीत आए है।
वो है रहने वाली आफताब ए गुलसिता बार्सिलोना की।
मेरे धड़कनों की आवाज बाबू सोना की।
आंखो से उतरकर हम उनके दिल में गुफ्तगू करने लगे।
अब तो मन ही नही करता उनसे नजरे हटाने की।
है चाहत पूरा उनके दिल में उतर जाने की।
दिल ने महसूस किया की वो इक हसीना है।
उनके जैसा इस धरा पर कोई कही न है।
हुए मशगूल आरजे आनंद उनके हर अदाओं पर।
दिल ले गई एक लड़की ।
लूडो पर बार्सिलोना गर्ल अपने फिजाओं पर।
आपके हुस्न की इबादत करते है।
खुदा है मेहरबान की हम आपसे बाते करते है।
कर दूं तुझपे सजदा मैं खुद को जानिसार पर।
RJ Anand Prajapati