II राजनीति स्वच्छ कैसे होगी II
राजनीति स्वच्छ कैसे होगी?
हम चुनते हैं अपना प्रतिनिधि ,
बहुमत का शासन बहुता भ्रष्टों की,
उन्हीं में से कोई आएगा चुना जाएगा,
राजनीति स्वच्छ कैसे होगी?
भ्रष्ट क्यों चुनेंगे ईमानदार को नेता,
यदि कोई स्वक्ष छवि का आ भी जाए ,
चोर अपना सरदार चोर या डाकू को ही तो चुनेंगे,
क्या उन्हें अपना प्रतिनिधि नहीं चाहिए ?
राजनीति स्वच्छ कैसे होगी ?
हम सारे ही यदि नैतिकता की पराकाष्ठा पर आ जाए,
दुनिया से सारी बुराइयां मिट जाएं,
देश शास्त्री,सुभाष,गांधी,विवेकानंद हो जाए ,
बुद्ध,महावीर,कबीर,हमारी रग-रग में बस जाएं,
है,यह असंभव सी बात, संभव कैसे होगी ?
राजनीति स्वच्छ कैसे होगी ?
सिर्फ एक विकल्प यह माना जाए,
कि अब भी ईमानदारी बहुतायत मैं जीवित है ,
उसको वोट में बदलने की जरूरत है ,
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है ,
यदि कोई भी प्रत्याशी मानक पर खरा ना उतरे,
नोटा दबाने की जरूरत है,
राजनीति कुछ ऐसे ही स्वच्छ होगी II
वरना राजनीति स्वच्छ कैसे होगी ?
संजय सिंह ‘सलिल’
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेशl