HAPPY BIRTHDAY PRAMOD TRIPATHI SIR

आप की जिंदगी में खुशियों का अंबार आएगा । आप जहां भी रहेंगे वहां खुशियों का संसार आएगा। कड़कती धूप में जिसके चेहरे से निकलती हो हंसी भला उसे कोई शख्स क्या हरायेगा । जब भी कहीं से तेरा जाना होगा । वहां तेरी यादों का इक नया फसाना होगा। यूं तो बन कर के बिगड़ जाएंगी कई हस्तियां। मगर नाम प्रमोद त्रिपाठी कभी ना पुराना होगा। और सुर्ख़ियों से पता चला है कमल को कि जल्द ही आप का लखनऊ आना होगा।। ★HAPPY BIRTHDAY PRAMOD TRIPATHI SIR ★.
★IPS KAMAL THAKUR ★