ग़ज़ल
ग़ज़ल – प्राण शर्मा
————-
रो रही है तक के अपनी बेबसी को
किनकी नज़रें लग गयी हैं सादगी को
+
दुख न हो उसको ये मुमकिन ही नहीं है
देख कर बिगड़ी पुरानी दोस्ती को
+
इक गिरे को जो उठा पायी नहीं है
लानतें सौ बार उस मर्दानगी को
+
देख लेना सबको भी प्यारी लगेगी
साफ़ – सुथरी रक्खोगे गर ज़िंदगी को
+
बाद में होते हैं नफ़रत से कई तंग
पहने ही क्यों `प्राण` वे इस हथकड़ी को