Chintu Saarsar उर्फ Chetan Saarsar का इतिहास
चिंटू सारसर भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी के रहने वाले है। ये वाल्मीकि समाज से है , ये अपने समाज को जागरूक करते है। Govt College से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं।
इनको चेतन सारसर के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी पहचान बना रखी है, इनकी उम्र सिर्फ 19 साल है लेकिन भाईचारा में इनका बहुत नाम है। 36 बिरादरी भाईचारा रखता है।
ये अपने वाल्मीकि समाज का शेर बन कर अपने समाज के ऊपर जो अत्याचार होते है उनके खिलाफ आवाज उठाता है ।
इनका असली नाम चिंटू सारसर है। लेकिन इनको चेतन सारसर के नाम से जाना जाता है दिल्ली , यूपी में इनका बहुत नाम है। बहुत से लोग इनको बदमाश भी सोचते है । लेकिन ये हरियाणा के है शेर दिल है ।