AMC (आर्मी) का PAY PARADE 1972 -2002” {संस्मरण -फौजी दर्शन}
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
=================
आर्मी में पेरेड समय- समय पर होते रहते हैं पर महिने के अंतिम तारीख को हरेक महिने PAY PARADE [तंख्वाह -पेरेड] हुआ करता था ! सर्वप्रथम इसकी सूचना रोल कॉल में CHM/HAV भोपाल सिंह 15 September 1972 को दिया ,—
“ सब के सब अपना -अपना PAY-BOOK सेक्शन वाइज़ लिस्ट बनाकर कंपनी ऑफिस में Pay Demand के साथ 16 September को जमा कर देंगे ! August के भर्ती वालों के भी Pay-Book बन गए हैं! कोई शक हो तो प्लाटून कमांडर से पूछ लेना !”
हमलोग पहली बार अपनी तनख्वा लेंगे ! 17 अगस्त 1972 को भर्ती के समय दानापुर से लखनऊ AMC CENTRE पहुँचने की राहदारी 9/-रुपये दिये गए थे ! समझा जाय तो यह मेरी पहली तंख्वाह थी ! कुछ दिनों तक अपने ही पैसों से काम चला रहे थे !अब HQ से Pay Book बन कर आ गया था ! October को अपनी पहली तंख्वाह मिलेगी और सबसे पहले इसे अपने घर भेजेंगे!
Acquittance roll
=============
Acquittance roll की तैयारी कंपनी क्लर्क करता था ! सब सैनिकों के Acquittance roll की टोटल तीन -तीन कॉपियां बनती थीं ! नंबर ,रैंक,नाम ,रुपये और व्यक्तिगत सिग्नेचर के कॉलम होते थे ! एक कॉपी कंपनी ऑफिस में रह जाता था ,दूसरा अकाउंट सेक्शन में और तीसरा PAO(OR)LUCKNOW भेज दिया जाता था ! हमारे अकाउंट को PAO(OR)Lucknow ही संभालता था ! हरेक Quarterly Ending को अकाउंट डिटेल्स भेजता था !
REGIMENTAL CUTTING
=======================
हरेक तंख्वाह लेने वालों को रेगिमेंटल कटिंग 2 /-रुपये देने पड़ते थे ! इन पैसों का उपयोग कंपनी के रख- रखाव और प्रगति के लिए उपयोग होता था ! रेगिमेंटल कटिंग वसूलने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाता था ! उसे रेगिमेंटल कटिंग NCO कहा जाता था !
बैंक ड्यूटि /खजाना ड्यूटि
==================
29 September 1972 के शाम को रोल कॉल में CHM भोपाल सिंह ने सुनाया ,–
“ तीन गार्ड और एक गार्ड कमांडर परमानेंट स्टाफ कल सुबह KOT से राइफल निकाल लेंगे ! वहीं से स्टील का एक बड़ा बॉक्स लिया जाएगा ! चैन और ताले भी KOT से लिए जाएंगे ! ठीक 9 बजे सुबह 30 तारीख को ड्यूटि ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे !”
MT सेक्शन गाड़ी का इंतजाम करती थी !
ड्यूटि ऑफिसर SBI Bank से रुपये सुरक्षा पूर्वक अकाउंट सेक्शन में ला कर देते थे ! फिर अकाउंट सेक्शन PAYING OFFICER को हिसाब किताब करके डिस्ट्रिब्यूशन के लिए देते थे !
PAY-PARADE / तनख्वा पेरेड
===================
30 September को CHM की सीटी 2॰30 दोपहर को बज गयी ! हमलोग हाफ पेंट ,संडो बनियान,बड़ा गम बूट ,ऊलेन मौज़ा ,कमर में कनवास बेल्ट और सर पर मंकी केप पहनकर निकल गए ! सेक्शन वाइज़ फॉल – इन हो गए ! सेक्शन सीनियर के हाथों में हमलोगों का PAY BOOKS और Acquittance roll था ! नाम के अनुसार एक लाइन से हमलोग बैठ गए ! सामने एक table और तीन कुर्सियां लगी थीं ! एक ऑफिसर ,एक क्लर्क और एक JCO के लिए थी ! सिरियल नंबर के अनुसार Acquittance roll के लोगों को बुलाने लगे ! जिस Acquittance roll के रेगिमेंटल कटिंग पैड हो गए उन्हें पेमेंट मिलने में कोई परेशानी नहीं होती थी ! मेरा नाम पुकारा गया ! यह मेरी पहली तंख्वाह थी ! सामने table के पास पहुँचकर सावधान हुआ ! जम के SALUTE किया और ज़ोर से अपना नाम बताया ! Paying Officer ने मेरा नाम चेक किया और मेरे वेतन -पुस्तिका {PAY-BOOK} में 120/-रुपये रख JCO को चेक करने के लिए दे दिया गया ! मुझे पहली तंख्वाह मिली ! मैंने फिर SALUTE किया और वापस आ गया ! 10 रुपये AFPP FUND पहले से ही काट लिए गए थे ! उस समय टोटल 130/-रुपये मेरी तंख्वाह थी ! यह पेरेड शाम तक चलती रही !
आज शायद Payment का स्वरूप बदल गया होगा पर 2002 तक हमें PAY-PARADE करना ही पड़ा !
==============
डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
डॉक्टर’स लेन
दुमका
झारखण्ड
भारत
22.05.2024