#ALLERT-
#ALLERT-
■ आने वाले साल के लिए।
[प्रणय प्रभात]
समाप्ति की कगार पर खड़े 2024 से सीख लेते हुए 2025 में प्रवेश करने का समय आ गया है। ऐसे में आवश्यक है कि हम जाते हुए साल से पहले के दंशों को भी याद रखें व कुछ मानदंड व मापदंड तय करें। करना क्या है, समझने का प्रयास कीजिए। ताकि विविध प्रकार के संक्रमणों व चुनौतियों से अपने बूते जूझ और जीत सकें।
जान-बूझकर आत्मघात की सड़क के बीचों-बीच न आएं। न अपने मन से, न किसी के कथन से। प्रोटोकॉल के फुटपाथ पर नपे-तुले क़दमों से चलें और सुरक्षित रहें। अपने साथ-साथ अपनो व औरों पर भी रहम करें। इंसान होने के नाते। आस और विश्वास के गुब्बारे जम कर फुलाएं व उड़ाएं, मगर हवा के इशारों को भांप कर। न भूलें कि नया साल भी बेरहम हो सकता है। आगे आपकी मर्ज़ी और मर्ज़ी के मालिक आप।
#your_life_your_rules
👍👍👍👍👍👍👍👍👍
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)