__3__शिक्षा व्यवस्था
कब बदल गया तरीका
पढ़ लिखकर ना आया सलीका,
उम्र की दहलीज पर ही कदम रख पाता है बच्चा,
कि लद जाता है पीठ पर बोझ खासा अच्छा,
पैंट शर्ट टाई बेल्ट सब चाहिए,
शिक्षण शुल्क समय पर पहुंचाइए,
गर नहीं हैं हजारों हज़ार,
तो बालक को घर में बैठाइए ,
पाठयक्रमों का हाल कुछ कहा ना जाए,
शून्य का ज्ञान नहीं है ,
टू वन जा टू कैसे याद हो पाए,
आदर शिष्टाचार सब गुमनाम हो गए,
पुस्तकों के भी अच्छे दाम हो गए,
पुरखों की बेकार हो रही दीक्षा,
पढ़े लिखे लोग भी मांग रहे भिक्षा,
क्या हाल हो गया तेरा शिक्षा?