_देशभक्ति का पैमाना_
~देशभक्ति का पैमाना~
देशभक्ति का तिरंगा लगाने से कोई जरूरी रिश्ता नहीं है। सच तो यह है कि बात बेबात तिरंगा लहराना फूहड़पन की निशानी है, fake patriotism का प्रदर्शन है।
आदमी जिस हद तक अपने अधिकार और कर्तव्य पर रह पाए, अधिकार और कर्तव्य का अतिक्रमण न करे, उसी डिग्री तक देशभक्त है।