राष्ट्र निर्माण के नौ दोहे
राष्ट्र निर्माण के नौ दोहे
————————————————
1)
काशमीर में बह रही, भारत-भक्ति बयार
धारा सत्तर तीन सौ, हटी धन्य आभार
2)
मुफ्त सभी के स्वास्थ्य का, अब है सुंदर ध्यान
अभिनंदन शुभ योजना, भारत-आयुष्मान
3)
घर-घर शौचालय बने, सबके बने मकान
चला प्रगति की राह पर, अपना हिंदुस्तान
4)
कोरोना को जीत कर, बढ़ा आत्मविश्वास
मुफ्त लगी वैक्सीन है, राशन सबके पास
5)
नगर अयोध्या सज रहा, सजता काशीधाम
मंदिर पावन बन गया, धन्य-धन्य प्रभु राम
6)
बना नया संसद भवन, कृति है यह अनमोल
भव्य सुशोभित हो रहा, इसमें शुभ सैंगोल
7)
नल से जल जारी हुआ, अब गॉंवों की ओर
घर-घर पानी की हुई, ऐसे उजली भोर
8)
धुॅंआ न ऑंखों में लगे, यह कर दिया कमाल
गैस कनेक्शन उज्ज्वला , अद्भुत एक मिसाल
9)
दिन दूनी सड़कें हुईं, मेट्रो की रफ्तार
वंदे भारत चल रहीं, वायुयान आभार
➖➖➖➖➖➖➖➖
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451