7th JPSC
??7-9th jpsc का आगाज हो चुका है, करो या मरो के हिमालय संकल्प के साथ आपसब तैयारी में लग जाये।अब प्रश्न उठता है कि क्या और कैसे पढ़ा जाये।कुछ पुस्तकों की सूची मैं दे रहा हूँ-
1.प्राचीन और मध्यकालीन भारत-पूनम दलाल दहिया(mc grow hill)
2.आधुनिक भारत-सोनाली बंसल(mc grow hill)
3.भूगोल एक परिचय-महेश बर्णवाल
4.पॉलिटी-एम लक्ष्मीकांत
5.इकोनॉमी-दर्पण स्पेशल इशू
6.विज्ञान-लुसेंट और11th&12th ncert(सिर्फ बायोलॉजी)
7.कृषि-परीक्षा वाणी की पुस्तक
8.पर्यावरण-दृष्टि की पुस्तक
9.मानवाधिकार, खेल, संगठन आदि सेक्शन के लिए कोई भी GK की किताब
10.करंट के लिए दृष्टि का वार्षिकांक-2020और कोई भी वो पत्रिका जो आप पढ़ते आये है।
11.झारखंड-उड़ान की दोनों पुस्तक, मनीष रंजन, लुसेंट(इतिहास खंड),स्पर्धा की पुस्तक(योजना खंड के लिए),झारखंड के करंट पे फोकस करे।गया पाण्डेय की पुस्तक झारखंड की जनजाति और उनकी संस्कृति(क्राउन) भी अनूठे तथ्यो से भरी पड़ी है, समय मिले तो इसे भी देख सकते है।
-नियमित रूप से आपलोग पढ़ना आरम्भ कर दे, एक रूटीन बना कर कार्य करे।परीक्षा के एक महीना पहले प्रैक्टिस सेट से रोज200प्रश्न बनाये।
-जो पुस्तके हमने बताई है वो बाध्यकारी नही है, इससे इतर कोई भी पुस्तक जो प्रामाणिक हो और सिलेबस को कवर करता है, आप पढ़ सकते है।
अंत मे यही कहना चाहता हूँ कि–“आपके सपने इतने बड़े होने चाहिए कि आसमान छोटा पड़ जाये, जो पक्षी पिंजरे में रहते है, उन्हें बाज नही कहते”??
बहुत बहुत शुभकामनाएँ??
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••