31 जुलाई को घटी 5 ऐतिहासिक घटनाएं, जिन्हें कभी भुला नहीं सकेगा हिंदुस्तान
31 जुलाई यानी बहुत ही विशेष दिन :-
इस दिन साल दर साल हम किसी न किसी की जयंती मानते हैं तो किसी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । आइये जानते हैं वह कभी न भूलने वाली 5 घटनाओं के बारे में –
1- जन्म – हिंदी साहित्य के कभी अस्त न होने वाले सितारे मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म।
2- मृत्यु – क्रांतिकारी उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई ।
पंजाब के जालियांवाला बाग हत्याकांड का नाम सुनकर किस भारतीय का खून नहीं खौल उठता. आज भी उस नरसंहार का जिक्र होता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अंग्रेजों की इस क्रूरता का जवाब एक क्रांतिकारी ने दिया था, जिसका नाम था सरदार ऊधम सिंह. ये ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने 21 साल बाद ही सही लेकिन अंग्रेजों से उनकी सरजमीं पर ही इस घटना बदला लिया और 1940 में उन्हें आज ही के दिन फांसी दे दी गई ।
3- हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध सुपरहिट गायक मोहम्मद रफी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु ।
4- स्वतंत्रता सेनानी और समाज सेवक आशुतोष दास का निधन 1941 में हुआ।
5- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 31 जुलाई 1933 में हमेशा के लिए साबरमती आश्रम छोड़ा।