2619.पूर्णिका
2619.पूर्णिका
🌷चाहे है हम तुझे मुंह ना मोडेंगे 🌷
22 2212 2122 22
चाहे है हम तुझे मुंह ना मोड़ेंगे ।
तुझको अपना बना साथ ना छोड़ेंगे ।।
खिलती कलियाँ जहाँ महकती है बगियां ।
इतना है प्यार सनम दिल ना तोड़ेंगे ।।
चमकेंगे भाग्य का ये सितारा अपना।
यूं दुनिया से रिश्ता सजन ना जोड़ेंगे ।।
होगी बारिश यहाँ रोज खुशियों की अब।
नफरत के बम जहाँ दुश्मन ना फोड़ेंगे ।।
देखें अंजाम क्या नाम होगा खेदू ।
आदत अपनी खड़े शजर ना कोड़ेंगे।।
……….✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
17-10-2023मंगलवार