26/11 के उपलक्ष्य में मेरी कविता
????????????????????????????????
Today, 10 years have passed since 26/11. Let us all pay tribute to our hearts and hearts in remembrance of the martyrs. Those who were martyred today on 26/11 Mumbai terror attack
????????????????????????????????
26/11 के आज 10साल पूरे हो चुके हैं आइये हम ओर आप सब मिलकर शहीदों की याद में उन्हें अपने हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करें नमन करें उन सबकों जो 26/11मुंबई आतंकी हमले में आज के दिन शहीद हुये थे!!
????????????????????????????????
उन रंगों में प्यार भरा सलाम जो हमारे भारत देश के वीर जवान 26/11को मुंबई आतंगवाद हमलें में भारत देशवासियों को बचाने में शहीद हो गए!उनको तह दिल-से शत-शत-नमन करता हूँ!जो लाखों लोगों की ज़िंदगी बचाते बचाते!अपनी जाँ गवां बैठे उन्हें शत शत नमन करता हूँ! उनके नाम एक कविता आपके साथ रख रहा हूँ! गलती हो तो क्षमा करें!
????????????????????????????????
हम पर जाँ लुटाई हैं…
बंदूक की नोंक पर सीना ताने चलें गए,
देश के वीर जवान आज भी अमर रहें,
सबकी अपनी दुनिया हैं,
फिर भी लड़ रहे हैं, शान से,
हर आतंगवाद को मार गिराना हैं,
उनका यहीं तो नारा था,
हर दुश्मन को अब ना छोड़ेंगे,
हम भारत के नये वीर जवान है,
वो तो एक अफ़साना था,
ये भी तो अफ़साना है,
दिन रात खड़े रहते है,
इस भारत को अब भी बचाना है,
फिर भी अपनी जाँ गवाँ देते है,
ये तो भारत वासी है,
सलाम है,सलाम है,
उन सब जवानों को सलाम है,
????????????????????????????????
हमारे भारत देश में जो जवान शहीद हुये है उन सबको तह दिल से सलाम है शत-शत-नमन हैं!
26/11/208 / 26/11/2018
10years