(22) मासूमियत
मासूमियत ये शब्द जितना,
बड़ा है लिखने में,
उतना ही बडा इसका महत्व है।
जिसके पास मासूमियत है,
वो सब से बड़ा इंसान है।
दुनिया की सबसे महंगी,
चीज है मासूमियत।
पर हर किसी के पास नहीं होती,
कान्हा के पास यही तो थी,
तभी तो कान्हा पर,
बिगड़ती थी सबकी नियत।
मासूम सा चेहरा,
भोली सी आंखें,
जिस कारण कान्हा,
हर किसी को भाए।
तुम्हें छोड़ फिर कोई कैसे जाए।