Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jun 2023 · 2 min read

(22) एक आंसू , एक हँसी !

मैं न दूंगा दर्द अपना, लाख खुशियों के लिए
मैं न बहने दूँगा अपने अश्रु अपनी हँसी तक |
हैं मेरी निधियाँ ये दोनों, मैं सहेजूँगा इन्हें
होंठ तक मुस्कान मेरी, एक आँसू पलक तक ।

जरुरी है एक आँसू मन की शुचिता के लिए
जिंदगी के गुप्त भेदों को समझने के लिए ।
तो जरुरी एक स्मित उस ख़ुदा की शान में
और उसके नेक बन्दों की निकटता के लिए ।

एक आँसू चाहिए –टूटे दिलों से जुड़ सकूँ
इक हँसी इस हेतु कि “जिन्दा हूँ”–इतना कह सकूँ ।

मैं हताशा, निराशा, असहायता जीता रहूँ,
इससे बेहतर यह– किसी की लालसा में मर खपूं ।

चाहता हूँ , प्यार की एक भूख मेरी रूह में हो ,
रूह की गहराइयों में एक सुन्दरता बसी हो ।
क्योंकि देखा हैं कि वे होते घिनौने, नीच अक्सर
जिनके शब्दों में सदा संतोष की भाषा लिखी हो ।

लालसा की , चाह की सिस्कारियों को सुन के देखो ,
लगेगा कि मधुरतम संगीत इसमें बह रहा हो ।

सांझ आती और कोमल फूल पंखुड़ियां समेटे
जैसे अपनी चाहतों को अपनी बाहों में समेटे
नींद के आगोश में जाता चला, खिलता सुबह,
जैसे चुम्बन सूर्य का पाने को खोले होंठ हो ।

चाहतों की और उनकी पूर्णता की इक मिसाल ,
जिन्दगी यह फूल की है , एक आँसू , एक हँसी ।

और देखो वाष्प बनकर सिन्धु जल उठता गगन में
सघन होकर, मेघ बनकर तैरता फिरता गगन में
पर्वतों को , घाटियों को पार कर, मिलता पवन से
द्रवित होकर,रुदन करता,बरस पड़ता खेत में ,
मिलके फिर जलधार से ,वह पहुँच जाता निज सदन में
यह बिछड़ना और मिलन ,परिपूर्ण उसकी जिंदगी
जिंदगी यह सिन्धुजल की , एक आँसू , एक हँसी ।”

यही गति इस आत्मा की, महत्तर से पृथक होकर
भौतिकी जग में पहुँच , दुःख-पर्वतों को पार करके
और सुख के समतलों से गुजर, मिलती मृत्यु से ,
अंत में जा पहुंचती , निज सदन में, आती जहां से,
वह सदन जो प्रेम का सौन्दर्य का है महासागर
है जहाँ आनंद बस , कहते हैं जिसको ईश का घर |

जन्म लेना,बिखरना,फिर पहुंचना प्रभु धाम में
चक्र जन्मों का न कुछ , बस एक आंसू ,एक हंसी !!

स्वरचित एवं मौलिक
रचयिता : (सत्य ) किशोर निगम
प्रेरणा /भावानुसरण : ‘खलील जिब्रान’ की रचना “A Tear And A Smile”

627 Views
Books from Kishore Nigam
View all

You may also like these posts

कहने को तो सब है अपने ,
कहने को तो सब है अपने ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
कहो उस प्रभात से उद्गम तुम्हारा जिसने रचा
कहो उस प्रभात से उद्गम तुम्हारा जिसने रचा
©️ दामिनी नारायण सिंह
मुझे ज़िंदगी में उन लफ्जों ने मारा जिसमें मैं रत था।
मुझे ज़िंदगी में उन लफ्जों ने मारा जिसमें मैं रत था।
Rj Anand Prajapati
किताब ए दिल
किताब ए दिल
हिमांशु Kulshrestha
खुदा ने इंसान बनाया
खुदा ने इंसान बनाया
shabina. Naaz
इंसानियत का रिश्ता।
इंसानियत का रिश्ता।
अनुराग दीक्षित
सोचते हो ऐसा क्या तुम भी
सोचते हो ऐसा क्या तुम भी
gurudeenverma198
समरथ को नही दोष गोसाई
समरथ को नही दोष गोसाई
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
नदी का किनारा
नदी का किनारा
Ashwani Kumar Jaiswal
*निर्धनता सबसे बड़ा, जग में है अभिशाप( कुंडलिया )*
*निर्धनता सबसे बड़ा, जग में है अभिशाप( कुंडलिया )*
Ravi Prakash
अब क्या किसी से रिश्ता बढ़ाएं   हम।
अब क्या किसी से रिश्ता बढ़ाएं हम।
sushil sarna
" रहस्मयी आत्मा "
Dr Meenu Poonia
कितनी गौर से देखा करते थे जिस चेहरे को,
कितनी गौर से देखा करते थे जिस चेहरे को,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
यक्षिणी-20
यक्षिणी-20
Dr MusafiR BaithA
ना जाने ज़िंदगी में कई दाॅंव - पेंच होते हैं,
ना जाने ज़िंदगी में कई दाॅंव - पेंच होते हैं,
Ajit Kumar "Karn"
रास्तों में फिर वही,
रास्तों में फिर वही,
Vishal Prajapati
कवि और केंकड़ा
कवि और केंकड़ा
guru saxena
मैं उन लोगों से उम्मीद भी नहीं रखता हूं जो केवल मतलब के लिए
मैं उन लोगों से उम्मीद भी नहीं रखता हूं जो केवल मतलब के लिए
Ranjeet kumar patre
हाँ, ये आँखें अब तो सपनों में भी, सपनों से तौबा करती हैं।
हाँ, ये आँखें अब तो सपनों में भी, सपनों से तौबा करती हैं।
Manisha Manjari
*इश्क़ की दुनिया*
*इश्क़ की दुनिया*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
"शोर"
Dr. Kishan tandon kranti
सरल स्वभाव मीठी वाणी
सरल स्वभाव मीठी वाणी
Ritu Asooja
2515.पूर्णिका
2515.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
जब हर एक दिन को शुभ समझोगे
जब हर एक दिन को शुभ समझोगे
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
इंसान फिर भी
इंसान फिर भी
Dr fauzia Naseem shad
--> पुण्य भूमि भारत <--
--> पुण्य भूमि भारत <--
Ankit Halke jha
गुरू नमन
गुरू नमन
Neha
टूटता तारा
टूटता तारा
C S Santoshi
"एक अग्नि की चिंगारी काफी है , जंगल जलाने के लिए l एक बीज का
Neeraj kumar Soni
" बस तुम्हें ही सोचूँ "
Pushpraj Anant
Loading...