करो मात की जय जय कार
करो मात की जय जय कार
सजा हुआ है देखो सुंदर, अपनी मैया का दरबार
लाल चुनरिया बिंदी चूड़ी, और कंठ फूलों के हार
पान सुपारी ध्वजा नारियल, के ऊँचे ऊँचे अंबार
सिंह पीठ पर चढ़ी भवानी, पार्वती माँ का अवतार
भक्तों की करती रखवाली, दुष्टों का करती संहार
रहे न खाली झोली कोई, माँ भर देती है भंडार
नवरातों में हो जाता है, पावन ये सारा संसार
तन मन से हो शुद्ध आचरण,और दयालु सरस व्यवहार
कन्या पूजन करने वालों, करों बेटियों से भी प्यार
मान बड़ों बूढ़ों का करना, हो जाएगा बेड़ा पार
जन्म सफल ये हो जाएगा, माँ की होगी कृपा अपार
माँ हम तेरी करें आरती, दर्शन का दे दो उपहार
क्षमा करो अपराध हमारे, शीश झुकाएं शत शत बार
10-10-2018
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद