14) “जीवन में योग”
ध्यान एवम् मोक्ष का रास्ता दिखाता है योग,
कुशलता से किए गए कर्मों का दाता है योग।
आत्मा परमात्मा का मिलन है योग,
व्यापक हो जाता इसका अर्थ,
मन के विकसित होने को बताता जब योग।
प्राचीन काल से आधुनिक काल में है साथ,
धरोहर है यह हमारी, नहीं उठता कोई सवाल।
शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य दर्शाता है योग,
शिव की आध्यात्मिक कला का ज्ञान,
भारतीय संस्कृति के महत्व को बताता है योग।
होगा समय का सदुपयोग ग़र जीवन में योग,
मन तन तन्दोरुस्त होगा,दूर होंगे सब रोग।
योग शिविर लगाये जाते,
यौगिक आयोजन करवाये जाते,
विश्व भर में, योग दिवस मनाए जाते।।
“योग है जीवन-जीवन में योग”
✍🏻मौलिक एवम् स्वरचित
सपना अरोरा ।