विश्व हिन्दी दिवस #100 शब्दों की कहानी#
मिंटु विद्यालय से आते ही मां से कहने लगा, हमें है न मम्मी शिक्षिका ने 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस पर पर्यावरण और स्वास्थ्य पर हिन्दी में निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की है ।
अंग्रेजी मीडियम होने से मिंटु सोच ही रहा था कि कैसे लिखूं, तभी मां ने जागरूक हो कर उसे सही समझाया, बेटा अभी तो मैं बता दूंगी, इसके बाद हिन्दी भाषा भी अवश्य पढ़ना है । साथ ही केवल निबंध लिखना ही नहीं बल्कि उसके प्रति जागरूकता भी लाना है । हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें इसका भी मान रखना है ।