नज़र से क्यों कोई घायल नहीं है…?
नज़र से क्यों कोई घायल नहीं है…?
किसी भी आंख में काजल नहीं है..!
नकारा है ज़माने भर ने’ जिसको…!
वो’ दीवाना है’ पर…, पागल नहीं है।
सलीक़े से…., छुपाए ऐब…, सबने,
किसी बोतल में’ गंगाजल नहीं है..!
खुशी कैसे मनाऊँ….? बारिशों की,
कहीं भी कूकती…, कोयल नहीं है।
बख़ूबी सब जिये……, किरदार मैंने,
मगर कोई मेरा….., क़ायल नहीं है।
किया है ज़िंदगी से…, बेदख़ल पर,
नज़र से एक पल ओझल नहीं है..!
कदम हर फूंक के.. रखना “परिंदे”,
ज़मी हर ओर से समतल नहीं है..!
पंकज शर्मा “परिंदा” 🕊