?महाराणा प्रताप जयंती?
? वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएं। ?
?? शुद्ध गीता छंद ??
?शिल्प विधान ?
प्रति चरण में 27 मात्राएँ, 14,13 मात्रा पर यति,
आदि में 21 तथा 3,10,17,24,27वीं मात्राएँ लघु,
4चरण,2-2चरण समतुकांत।
(2122 2122 2122 2121)
??????????
आन को ही मान माना,जान भी दी वार-वार।
वीर मेवाड़ी धरा पर, हो गया जी-जां निसार।।
हाथ में भाला लिए जो, रौंदता था झार-झार।
देवता भी देख गौरव,फूल छोड़ें बार-बार।
त्याग की दे दीं मिसालें,वीरता की शान-बान।
देश को है नाज सारा,विश्व भी देता सम्मान।
हिंद भूमी माँ तुम्हारी,भाल को पूजा सदैव।
वीरता को कोटि वंदन,पूज्य राणा का तथैव।
नाम का था वीर चेतक , वीरता का राजदार।
तेज था भाला निराला, वीर घोड़े पे सवार।
काट देता था सदा रिपु, बोल जै जै शंभु नाथ।
हे धरा के पूत राणा ,हिंद के हो पूज्य माथ।।
??????????
?तेज 9/5/17✍