?️भारत की बेटी?️
मैं बेटी भारत माता की
इसका गौरव स्वाभिमान हूँ मैं
मुझको कम नही आंकना तुम
बढ़ता हुआ एक सम्मान हूँ मैं
मैं ही दुर्गा,मैं कल्याणी
सीता, सावित्री,अनुसूया
तुम समझो न कमजोर मुझे
मैं ही काली,दुर्गा मैया।
मैं त्याग की सुंदर मूरत हूँ
पद्मिनी की जौहर ज्वाला हूँ
शौर्य की मुझमें प्रचंड आग
रानी झांसी की ज्वाला हूँ
मीरा की मैं हूँ अमर भक्ति
जिसने हँसकर विषपान किया
भारत की शान बचाने को
पन्ना बेटी ने प्राण दिया।
अंतरिक्ष को नाप कल्पना ने
प्राणों का मूल्य चुका डाला
सुनीता ने छू करके आकाश
नया इतिहास रचा डाला।
भारत भूमि की हर बेटी
शिक्षा का अलख जगाती है
मैत्रेयी,गार्गी विदुषियां
ज्ञान का परचम लहराती हैं।
गीता,बबीता, साक्षी,मनु ने
खेल मैदान नाप डाला
देने को मान तिरंगे को
इक विजयी शंख बजा डाला।
इस भारत भू की शान हूँ मैं
इसका स्वाभिमान हूँ मैं
बेटों से कम मत समझो तुम
सच,साहस का वरदान हूँ मैं।
हौंसले से कदम बढ़ाना है
इक नया तूफान उठाना है
मैं बेटी हूँ इस माटी की
छू कर आकाश दिखाना है।
मैं बेटी भारत माता की।
रोशनी शर्मा?