【5】 तितली रानी
{1} रंग बिरंगे पंखों वाली
तितली रानी है मतवाली
नए – नए फूलों पर जाकर
फूलों का रस करते खाली
★ ★ ★ ★ ★ ★
{2} तितली उड़ती यहाँ वहाँ पर
घूम रही वह डाली – डाली
बगिया महक रही फूलों से
फूल तोड़ता वन का माली
★ ★ ★ ★ ★ ★
{3} तितली घूर घूर कर देखे
क्यों करता बगिया को खाली
बगिया सुंदर है फूलों से
खुशबू फैली अजब निराली
★ ★ ★ ★ ★ ★
{4} हरी घास और कलियों से ही
बगिया में रहती है लाली
घूम – घूम अब तितली थक गई
बजा रही आराम की ताली
Arise DGRJ { Khaimsingh Saini }
M.A, B.Ed from University of Rajasthan
Mob. 9266034599