【17】*!* हम कर दिखलाएंगे *!*
हाथ जोड़कर करें वंदना, भगवन बच्चे हम नादान
इतनी शक्ति हमको देदो , बन जाए भारत की शान
हाथ जोड़कर………..
{1} सत्य के पथ पर करमठ होकर, चलना हमने लिया है ठान
झूठ नहीं बोलेंगे हरगिज़, चाहे चली जाए अपनी जान
हम को नव मंजिल प्रस्तर बन भारत का रखना है मान
हाथ जोड़कर………..
{2} कठिन डगर में कठिन परिश्रम, करने का हमको है भान
कठिन परिश्रम करके ही, हम को मिल सकता है सम्मान
जीवन कठिनाई को मेहनत कर, हमको करना आसान
हाथ जोड़कर…………
{3} आँधी आयें तूफान आयें, पर कदम हिलने देंगे हम
मरना तो एक दिन सबको है, मरने का हमको नहीं गम
अपने वतन की रक्षा को, हम भी दे देंगे अपने प्राण
हाथ जोड़कर…………
{4} कदम मिलाकर चलना हमको, आगे बढ़ते जाना है
अपनी मंजिल को पाकर हमें, भारत ध्वज फ़हराना है
भारत ध्वज ना झुकने देंगे हमको भारत माँ की आन
हाथ जोड़कर………….
सीखः- बच्चे भगवान का रूप होते हैं। हमेशा उनका उत्साहवर्धन करें।
Arise DGRJ { Khaimsingh Saini }
M.B.Ed from University of Rajasthan
Mob. 9266034599