【{【{बार बार}】}】
कहता है दिल बार बार,
बतायो हमसे कितना प्यार.
चाँद लायोगे क्या तारों संग,
बनकर आयोगे क्या राजकुमार।
कबसे हैं सूनी आँखें,
लगायोगे क्या काजल की धार.
सोहना मुखडा उतर चुका है,
कर जायोगे क्या सोलह शिंगार।
इंतजार में बैठी राहें,
तेरे ही कदमों को चाहे,
खुली हवा में बंद करलूं,
इंतजार में खोली बाहें.
पवन की तूं चाल न समझे,
मेरी जुल्फों से कैसे उलझे.
चूम रहे गालों को केशु,
मसला न ये मुझसे सुलझे।
हाथों के कंगन लेकर आयो,
सर पर चुनरी देकर जाओ.
कान की बाली सोने की हो,
उँगली में अँगूठी खुद पहनाओ।
नाक की नथनी चमक रही,
तेरी आरज़ू भड़क रही.
चूड़ी से चूड़ी टकराई,
पैरों की पायल खनक रही।
रातों के ख्वाब जगा रहे,
तेरे संग गीत गा रहे,
मीठे एहसास ला रहे,
एक प्यार की तान बजा रहे.
कहता है दिल बार बार,
बताओ हमसे कितना प्यार,
बताओ हमसे कितना प्यार।