✍🏻Happy teachers day✍🏻
✍🏻Happy teachers day✍🏻
शिक्षक तो पहले सिखाकर,
पढ़ाकर,
समझाकर,
फिर परीक्षा लेते है ।
ज़िंदगी अलग ही प्रकार की शिक्षिका है ,
अलग ही है इसका फ़लसफ़ा ।
पहले परीक्षा लेगी ,
फिर सिखायेगी ,
पढ़ायेगी,
और अच्छे से समझायेगी ।
शिक्षक की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए ,
कोई बात नहीं फिर प्रयास कर पाओगे ।
पर ज़िंदगी ने अनुत्तीर्ण किया ,
तो दूसरा मौक़ा ना पाओगे ।”
शिक्षक दिवस पर आदरणीय शिक्षिका
ज़िंदगी को भी शुभकामनाएं ।
नीरज कुमार सोनी
“जय श्री महाकाल”