☝#अनूठा_उपाय-
☝#अनूठा_उपाय-
■ जीवन से पीड़ितों के लिए।
【प्रणय प्रभात】
अगर आप अपने नीरस जीवन से बहुत परेशान हैं तो यह उपाय आप ही के लिए है। घर से निकल कर पास की किसी दुकान पर जाएं। वहां से एक लंबी सी, मोटी सी, मज़बूत सी रस्सी खरीदें। सूती हो या नायलोन की, एक बार परख ज़रूर लें। परखना बस यह है कि वो आपका वज़न झेल भी पाएगी या नहीं।
इसके बाद उस रस्सी को किसी पेड़ या मज़बूत छत के कुंडे से कस कर बांध लें। मज़बूत सी ग्रिल पर भी अच्छे से बांध सकते हैं। पेड़ या कुंडे न हों तो। इसके बाद ख़ुद परेशानी से पार पाने का मन बना लें।
ना,,,ना,,,,ना,,,ना। आप भी कहां से कहां जा पहुंचे एक मिनट में। आपको फंदा बना कर आत्म-हत्या नहीं करनी है। वो भी कोई हल है समस्या का…? ख़ुदकुशी नही फुदख़ुशी नहीं करनी है जी! बस, उस रस्सी का झूला बनाएं और मज़े से झूलें। अकेले नहीं, अपनों के साथ। पता नहीं आपको, कि सावन का महीना चल रहा है? झूला झूलते हुए गीत भी गाएं। गाना याद न आए तो मुझ से पूछ लें। मज़ा आ जाएगा। क़सम से।।
😊😊😊😊
बेरहम, बेदर्द और बेरंग ज़िंदगी के लफड़े तो साल दो साल नहीं सालों तक ऐसे ही चलते रहेंगे। सावन हर महीने नहीं आएगा।
😃😃😃😃😃