★TIME IS THE TEACHER OF HUMAN ★
हम सभी आसमान के नीचे अलग-अलग कहानियों के साथ हैं। आप तितलियों के साथ हो हम किताबों के साथ हैं। हमारे चेहरे तो अलग-अलग हैं लेकिन हमारे वही पैर और हाथ हैं। आप फोन के साथ हो हम वक्त के साथ हैं ।हम करते किताबों से बेपनाह मुलाकात हैं। इसलिए तो हम खास हैं । करो बेपनाह मेहनत हमारे माता-पिता का यही आशीर्वाद है। चूम लेगी मंजिल कदम तेरे मेहनत वह राग है। संघर्ष ही उज्जवल भविष्य का चिराग है। हम सभी आसमान के नीचे अलग-अलग कहानियों के साथ हैं। क्योंकि हम वक्त से करते खास मुलाकात हैं वक्त हमारे साथ और हम वक्त के साथ हैं।
★IPS KAMAL THAKUR ★. EDUCATION IS THE POWER OF HUMAN