Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jul 2018 · 4 min read

★ अनुत्तरित -प्रश्न ★

बात हमारे आपके बीते हुए दिनों की है । हिन्दुओं में छुआछूत की भावना बड़ी प्रबल थी । प्रत्येक ऊँची जाति अपने से नीची जाति के लोगों के यहाँ, उनके साथ बैठकर खान – पान से परहेज करते थे । अन्य दूसरी जातियों की बात तो दूर की रही । यह एक कटु सत्य था – हिंदू का लोटा भी अगर अपने से नीची जाति या अन्य दूसरी जाति के लोगों से छू भी जाता था तो उसे अपवित्र मानकर दोबारा उसका प्रयोग कभी नही करते । वैवाहिक समारोह या अन्य समारोह में मुस्लिम समुदाय के लोगों को न्यौता दिया जाता था, मुस्लिम लोग न्यौते को सहर्ष – सप्रेम स्वीकार करके समारोह में शामिल भी होते थे । लेकिन ! जब खान – पान की बारी आती थी ,तब मुस्लिम भाइयों को अन्यत्र बैठाकर खिलाया जाता था ।यही रीति अपने से नीची जाति के लोगों से भी अपनाया जाता था । प्रत्येक हिन्दू के घर में पानी पीने का गिलास तक अलग रखा जाता था ।
छुआछूत का इतना विभेद होते हुए भी गांव – गिराव से लेकर शहरी समाज तक के लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम – सौहार्द भी इतना प्रबल था कि लोग एक दूसरे के सुख – दुख में भागीदार थे ही ,दूसरे की बहू – बेटी को अपनी ही बहू – बेटी मानते थे । रिश्तेदारो तक को भी यही सम्मान मिलता था । अलगाव – विद्वेष की भावना दूर – दूर तक नजर नही आती थी ,एहसास तक नही होता था । प्रेम की भावना तो ऐसी थी कि उसे शब्दों में व्यक्त ही नही किया जा सकता ।
आज की युवा पीढ़ी में ,शिक्षित सभ्य समाज में छुआछूत की उपरोक्त प्रबल आचरण का नामो – निशान नही रह गया है । लोग संग – साथ ही नही ,एक ही थाली में मिल – बैठकर खाते हैं । लेकिन ! इतना सब होने के बावजूद दिलों में प्रेम-सौहार्द की भावना और प्रबल होने के बजाय दिलों की दूरियां बढ़ती जा रही हैं । धर्म / मजहब / जाति के नाम पर आज हर इंसान एक – दूसरे को शक की नजर से देख रहा है । दूसरे की बहू – बेटी को अपनी बहू – बेटी का दर्जा भी लुप्त हो गया है । दिखावे के लिए ऊपरी तौर पर हमदर्द नजर आते हैं लेकिन अंदर ही अंदर खुदगर्ज से भी बदतर हैं ।
मेरा अपना मन एक सवाल बार – बार करता है → आखिर ऐसा क्यों है. ….? क्यों हो रहा है. …? हम क्यों कर रहे हैं ……?
लोगों से भी मेरा यही एक अनुत्तरित सवाल है. ….?

= = = = = = = = = = = = = = = = = = =

उत्सव मनाने की परंपरा सभी देशों में है । ईश्वर, प्रकृति और मानव जाति के परस्पर संबंधों को पर्वों और उत्सवों के रूप में मनाया जाता है । उत्सव मनाने की परंपरा सभी देशों में है । ईश्वर , प्रकृति और मानव जाति के परस्पर संबंधों को पर्वों और उत्सवों के रूप में मनाया जाता है । उत्सव मनाने की परंपरा हर देश में ,वहां के समाज और संस्कृति के अनुरूप विकसित हुई । लगभग सभी उत्सव आनंद का स्वरूप है और मानवीय जीवन में अपना – अपना स्थान रखते हैं ।
बात बहुत पुरानी नही है , हमलोगों के बचपन के दिनों की बात है । जब भी कोई पर्व – त्यौहार ,चाहे वह ” होली – दशहरा – दिवाली ” हो या ” ईद – बकरीद ” हो ,तब लोग इन त्यौहारों के नजदीक आने के दिन गिनते थे । तैयारियां तो महीनों पहले ही करने में जुट जाते थे । ज्यों – ज्यों ये दिन नजदीक आते थे ,समाज के सभी समुदायों में एक अव्यक्त जोश – उल्लास – उमंग पनपने लगता था । प्रत्येक त्यौहार में समाज के सभी समुदायों के लोग शिकवे – गिले भुलाकर आपस में एक – दूसरे की खुशियां आत्मसात कर लेते थे । जबकि उस जमाने के लोग आज के कथित आधुनिक , सभ्य – शिक्षित लोग की अपेक्षा कम पढ़े – लिखे थे । गंवार की संज्ञा से परिभाषित थे । आधुनिकता से कोसों दूर किसी तरह वे अपना जीवन यापन करते थे ।
लेकिन !आज हमारा आचार – विचार ,नैतिक मूल्य बोध ,सोच इतना ‘ संकीर्ण – संकुचित – दूषित ‘ हो गया है कि पर्व – त्यौहार , मनामनाने की पराप्राचीन परंपरा एक ‘ वोझ ‘ बनकर रह गई है मेल-मिलाप , सौहार्द के बजाय शंकालु – इर्ष्यालु हो गये हैं।
तभी तो हर त्यौहार के निकट आने पर हम उसका सोल्लास आवभगत करने के बजाय दहशत में जीने लगते हैं । महीनों पहले पुलिस – प्रशासन का दखल हमारे मौलिक जीवन में बढ़ जाता है । पी.ए.सी. ,अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां गांव – नगर में मार्चपास्ट करने लगती है । सभी थानों में शांति कमेटी की बैठकें शुरू हो जाती है ।
कहने का आशय यह है कि आज हम लोग हर पर्व – त्योहारों पर दहशत भरे माहौल में जीने को विवश हैं । ईश्वर के प्रति आस्थावान होने के बजाय यह प्रार्थना करते हैं कि किसी तरह जैसे – तैसे शान्ति पूर्वक यह त्यौहार
‘ निपट ‘ जाए ।
इन पर्वों – त्योहारों की परंपरा डालने वाले हमारे पूर्वजों की सोच के पीछे एक वैज्ञानिक सार्थकता छिपी थी । उन्होंने कभी यह कल्पना भी नही की होगी कि भविष्य में एक समय ऐसा भी आएगा जब इन पर्व – त्योहारों का ‘ मूल अंश ‘ ही तिरोहित हो जायेगा । जिस समाज ,समुदाय में पर्व – त्यौहार अर्धसैनिक बलों ,पी.ए.सी. के राइफलों के साए में मनाये जाए ,उस समाज को चुल्लू भर पानी तो क्या ‘ सूखे रेत ‘ में डूबकर मर जाना चाहिए । इसी के हकदार हैं आज के ‘ सभ्य ‘ लोग ।
यदि हम थोड़ा सा भी संकल्प सच्चे मन से कर लें तो पर्वों – त्योहारों की परंपरा डालने वाले हमारे पूर्वजों के प्रति समर्पित हो सकते हैं । वही पुराना उमंग – उल्लास ला सकते हैं । बस इतना भर करना है कि समाज के थोड़े से लोग सामने आ जाए और पुलिस – प्रशासन से दो टूक कह दे कि इस बार त्यौहार हम लोग अपने देख-रेख में अपने सुरक्षा मे अगुवा बनकर सम्मलित होकर प्रेम-सौहार्द के साए में मनायेंगे । आप लोगों को इस विशेष अवसर पर हमे जरूरत नही ।
यदि नही कह सकते तो हम आदिवासियों – बनवासियों से भी बदतर हैं ।

Language: Hindi
Tag: लेख
306 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कृतज्ञ बनें
कृतज्ञ बनें
Sanjay ' शून्य'
दिल का दर्द💔🥺
दिल का दर्द💔🥺
$úDhÁ MãÚ₹Yá
*वृद्ध-आश्रम : आठ दोहे*
*वृद्ध-आश्रम : आठ दोहे*
Ravi Prakash
है हमारे दिन गिने इस धरा पे
है हमारे दिन गिने इस धरा पे
DrLakshman Jha Parimal
"महान गायक मच्छर"
Dr. Kishan tandon kranti
जंगल ये जंगल
जंगल ये जंगल
Dr. Mulla Adam Ali
पता नहीं कब लौटे कोई,
पता नहीं कब लौटे कोई,
महेश चन्द्र त्रिपाठी
मेरी किस्मत
मेरी किस्मत
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
खानदानी चाहत में राहत🌷
खानदानी चाहत में राहत🌷
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
शिव स्तुति
शिव स्तुति
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
Dr Tabassum Jahan
मौन जीव के ज्ञान को, देता  अर्थ विशाल ।
मौन जीव के ज्ञान को, देता अर्थ विशाल ।
sushil sarna
यही समय है!
यही समय है!
Saransh Singh 'Priyam'
⚘️🌾Movement my botany⚘️🌾
⚘️🌾Movement my botany⚘️🌾
Ms.Ankit Halke jha
घट -घट में बसे राम
घट -घट में बसे राम
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
इंडियन टाइम
इंडियन टाइम
Dr. Pradeep Kumar Sharma
रोना भी जरूरी है
रोना भी जरूरी है
Surinder blackpen
हर खिलते हुए फूल की कलियां मरोड़ देता है ,
हर खिलते हुए फूल की कलियां मरोड़ देता है ,
कवि दीपक बवेजा
दोहा- दिशा
दोहा- दिशा
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
जिज्ञासा
जिज्ञासा
Neeraj Agarwal
प्यार/प्रेम की कोई एकमत परिभाषा कतई नहीं हो सकती।
प्यार/प्रेम की कोई एकमत परिभाषा कतई नहीं हो सकती।
Dr MusafiR BaithA
■ कविता-
■ कविता-
*Author प्रणय प्रभात*
बेटी आएगी, तो खुशियां लाएगी।
बेटी आएगी, तो खुशियां लाएगी।
Rajni kapoor
दिल तुम्हारा जो कहे, वैसा करो
दिल तुम्हारा जो कहे, वैसा करो
अरशद रसूल बदायूंनी
दोस्ती....
दोस्ती....
Harminder Kaur
हज़ारों साल
हज़ारों साल
abhishek rajak
वक़्त है तू
वक़्त है तू
Dr fauzia Naseem shad
हलमुखी छंद
हलमुखी छंद
Neelam Sharma
प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
Vishal babu (vishu)
संभव है कि किसी से प्रेम या फिर किसी से घृणा आप करते हों,पर
संभव है कि किसी से प्रेम या फिर किसी से घृणा आप करते हों,पर
Paras Nath Jha
Loading...