■ आम जनता के लिए…
■ समयोचित सलाह
जो चुनाव से पहले लॉलीपॉप बांटने में माहिर हो चुके हैं, वो चुनाव के बाद भी झुनझुना ही थमाने वाले हैं। इस श्रेणी के धूर्त कालनेमियों और मारीचों से पूर्ण व्यावसायिक हो कर निपटें। चिकने घड़ों से बिल्कुल “घड़ी डिटर्जेंट” की तरह बर्ताव करें। मतलब पहले जम कर इस्तेमाल करें, उसके बाद विश्वास करें। पंचवर्षीय दावों और वादों के नाम पर छल से बचें।
【प्रणय प्रभात】